पांच मरे
मैरीलैंड/ अमेरिका में एनापोलिस प्रांत की राजधानी मैरीलैंड में गुरुवार को एक सामाचार पत्र के न्यूजरूम में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच लोगों को मार डाला तथा कुछ अन्य को घायल कर दिया। दैनिक कैपिटल गजट समाचार पत्र पर हुए इस हमले का उद्देश्य ज्ञात नहीं हो सका है।
बंदूकधारी ने कांच के दरवाज़े को निशाना बनाया जिसके पीछे कई कर्मचारी मौजूद थे। कैपिटल गज़ट की एक डिजिटल वेबसाइट भी है और इसका संबंध बाल्टीमोर सन मीडिया ग्रुप से है। संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।”
कानून प्रवर्तन ने बाल्टीमोर और न्यूयॉर्क शहर में एहतियात के तौर पर प्रमुख मीडिया कार्यालयों के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है। न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक उन्होंने एहतियात के तौर पर प्रमुख सामाचार पत्रों के कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी है।