पटना। टेलीविजन चैनल, केबल नेटवर्क एवं रेडियो (एफ.एम. चैनल सहित) पर प्रसारित किये जाने वाले विज्ञापनों के मीडिया प्रमाणीकरण तथा अनुश्रवण के उद्देश्य से राज्य स्तरीय मीडिया समिति का गठन किया गया है।
इस बाबत निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना द्वारा जारी आदेश के अनुसार गठित समिति में पी.आई.बी. के संयुक्त निदेशक श्री दिनेश कुमार सहित विशेषज्ञ के रूप में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री कमला कान्त उपाध्याय को नामित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त समिति का गठन माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एस. एल. पी. -6679/2007 में पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के आलोक में किया गया है।