पटना। गणतंत्र दिवस के अवसर पर “पीपुल्स फॉर विनमेन्स सेफ़्टी कम्यूनिटी” की ओर से बिहार की राजधानी पटना मे स्थित पटेल नगर से लेकर राजभवन बेली रोड तक लोगो को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जागरुक करने के लिए एक छोटी सी रैली निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई। इस बारे मे कम्यूनिटी के सचीव अभिषेक राज ने बताया अकसर ध्वज आरोहण कार्यक्रम के बाद खरीदे गए झंडे को लोग सड़को पर फेंक देते हैं जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। इस रैली द्वारा हम लोगो को से यह अपील कर रहे हैं कि वो कार्यक्रम के बाद झंडे को पुरे सम्मान के साथ घर लेकर जाएँ न कि सड़को पर इधर-उधर फेंकें।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुगंध राज, कुमार उत्सव, राहुल कुमार, अभिषेक राज,महफुज,पंकज कुमार इत्यादि ने भाग लिया ।