नागपुर। वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडे हिन्दी पत्रिका समाचार विस्फोट से जुड़ गए हैं। वे नागपुर में समाचार विस्फोट के विशेष संवाददाता होंगे। ज्ञात हो कि समाचार विस्फोट अगले महीने अपने सफल प्रकाशन का चार साल पूरा करने वाला है।
दैनिक भास्कर समेत कई समाचार पत्रों में कार्य कर चुके अजय पांडे ने हाल ही में विदर्भ का दर्द नाम से एक पुस्तक लिखी हैं जो विदर्भ में विदर्भ आंदोलनकारियों के बीच चर्चा में है। उन्होंने इस पुस्तक में विदर्भ आंदोलन के साथ जुड़े लोगों के विश्वासघात के दर्द को बड़ी ही गहराई से शब्दों में पिरोया है।