मीडिया अध्ययन विभाग में डिजिटल मीडिया पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
मोतिहारी। मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज 'डिजिटल मीडिया के व्यवहारिक आयाम' विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ श्री राजेश कुमार ओझा ने विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया का भविष्य उज्ज्वल है। मीडिया के विद्यार्थी डिजिटल मीडिया को अपना कैरियर बनाने को लेकर सजग हैं। डिजिटल मीडिया सूचना, विचार और मनोरंजन के प्रेषण और प्रस्तुति में तेज है। हमें डिजिटल मीडिया के माध्यम से कथ्य और तथ्य की प्रस्तुति में सावधानी भी बरतने की जरूरत है। समाचारों की प्रस्तुति में चेक और रिचेक पर ध्यान देना जरूरी है। श्री ओझा ने विद्यार्थियों से मीडिया विशेषकर डिजिटल मीडिया से संबंधित सवाल भी पूछा। उन्होंने कुछ विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए तैयार करने और मीडिया हाउस में रोजगार उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने व संयोजन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत विभागाध्यक्ष मुख्य वक्ता को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान से हुई। स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. अंजनी कुमार झा ने श्री ओझा के पत्रकारीय उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि आज दर्शकों का ध्यान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से यूट्यूब की ओर आकर्षित हुआ हैं। डॉ. झा ने कहा कि नित नए तकनीकी विकास से डिजिटल मीडिया समृद्ध होता जा रहा है और यह एक प्रभावी माध्यम के रूप में अपना स्थान बनाया है।
कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने मुख्य वक्ता एवं सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन बीएजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सुप्रिया ने की। कार्यक्रम में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. उमा यादव एवं एमएजेएमसी एवं बीएजेएमसी के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।