नई दिल्ली/ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने युवा मीडियाकर्मियों के लिए 35 वैकेंसी निकाली है और आवेदन आमंत्रित किया है. यह नौकरिया संविदा पर एक साल के लिए होंगी. जिसे बाद में उनके कार्य को देखते हुए तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है.
इन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न इकाइयों में नियुक्त किया जाएगा और इन्हें मानदेय के रूप में ₹50,000 दिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, अनुभव इत्यादि की विस्तृत जानकारी के लिए मंत्रालय के वेबसाइट https://mib.gov.in/ पर जा सकते हैं.