पटना/ डॉ. तारिक़ फातमी को कालेज आफॅ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस के उर्दू विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। कालेज द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ. फातमी को चक्रानुक्रम योजना के तहत विभागाध्यक्ष बनाया गया है और इनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्षों के लिए होगा।
डॉ फातमी को विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शान्डिल्य ने आशा व्यक्त की है कि डॉ. फातमी के नेतृत्व में उर्दू विभाग में पठन पाठन के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य की गति और तेज़ होगी। डॉ. फातमी को विभागाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. ए. के. नाग, बरसर डॉ. मनोज कुमार, डाॅ. अकबर अली, सफदर इमाम क़ादरी, प्रो. कीर्ति और प्रो. उमेश प्रसाद, प्रो. सलोनी कुमार, प्रो. के. बी. पद्म देव, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. जय मंगल देव, प्रो. रश्मि अखौरी, डॉ. शिव कुमार यादव तथा प्रो. कुमार चन्द्रीप समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।