कौमी तंजीम के संपादक का 12 जुलाई को हुआ था ब्रेन हेम्रेज
पटना। उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और पटना से प्रकाशित सबसे बडे़ उर्दू दैनिक कौमी तंजीम के संपादक अजमल फरीद का आज शाम इंतकाल हो गया। वे 57 वर्ष के थे।
उनके जनाजे की नमाज पटना के अंजुमन इस्लामिया हाल में कल दोपहर दो बजे अदा की जाएगी। जबकि मैयत तदफीन शाहगंज कब्रिस्तान में होगी।
12 जुलाई को ब्रेन हेम्रेज होने के बाद उन्हे पटना से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान कोमा में जाने के बाद वापस पटना लाया गया। आज उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।