जौनपुर/ उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब केशरी का आज भोर में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह लगभग 57 वर्ष के थे ।
मडियाहूं कस्बे के निवासी श्री केशरी दो बडे अखबारों से लम्बे समय तक जुडे रहे । वह कैंसर से पीड़ित थे। उनका ईलाज मुबंई के एक अस्पताल में चल रहा था। एक पखवारे से घर पर ही थे।
जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने श्री केशरी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है । जिले के पत्रकार संगठनों ने भी उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।
श्री केशरी का अंतिम संस्कार आज वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्य लोग और पत्रकार मौजूद थे ।