पटना/ वरिष्ठ पत्रकार और आकाशवाणी पटना के पहले संवाददाता रहे रवि रंजन सिन्हा नहीं रहे. 83 वर्षीय श्री सिन्हा का शुक्रवार दोपहर यहां निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे. 13 अक्टूबर को उनकी स्थिति खराब होने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वे अपने पीछे दो बेटे, एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके पुत्र श्री आलोक मोहित भी पत्रकार है.
श्री सिन्हा ने अपनी पत्रकारिता हिंदुस्तान समाचार से की थी. वे सर्चलाइट से जुड़े रहे. आकाशवाणी में उन्होंने 1960 से 1962 तक संवाददाता के रूप में अपनी सेवाएं दी. इसके बाद उन्होंने बिहार सरकार में सहायक जनसंपर्क निदेशक तौर पर भी काम किया. बाद में एक कम्पनी में जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में उन्होंने काम किया. इसके बाद में नौकरी छोड़कर वे पुनः मुख्यधारा की पत्रकारिता में आ गए. उन्होंने डेक्कन हेराल्ड डेक्कन, क्रॉनिकल के लिए अपनी सेवाएं दी. रंगमंच पर उन्होंने लगातार लिखा. उनकी गिनती अपने समय के प्रमुख नाट्य समीक्षकों के रूप में भी होती है.