पटना। वरिष्ठ उर्दू पत्रकार सैयद अब्दुर्राफे का पटना में निधन हो गया। 75 वर्षीय स्वर्गीय राफे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज का लंबे समय तक कल्याण किया। वह इमारत- ए - शरिया की ओर से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र " नकीब "के संपादक थे। यहां के अलावा भी उन्होंने कई समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी थी।
पत्रकारिता में बहुमूल्य सेवा के लिए बिहार उर्दू अकादमी ने पिछले दिनों उन्हें पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया था। इसके अलावा भी उन्हे कई सम्मानों नवाजा जा चुका है। इनके मृत्यु की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। मीडियामोरचा परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि।
मीडियामोरचा के ब्यूरो प्रमुख साकिब ज़िया की खबर