कोरोना संक्रमण से निधन
श्रीगंगानगर/ राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में कोरोना संक्रमण से वरिष्ठ पत्रकार जगसीरसिंह ढिल्लों का देहांत हो गया। श्री ढिल्लो करीब 15 दिनों से उपचाराधीन थे। कल रात जिला अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। श्री ढिल्लों के निधन से श्रीगंगानगर मीडिया जगत में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई।
एक सप्ताह पहले पत्रकार लक्ष्मीकांत शर्मा (34) का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। जिले के नई मंडी घड़साना कस्बे के निवासी जगसीरसिंह ढिल्लों लगभग 30 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में थे। वह प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों से जुड़े थे। आज उनका नई मंडी घड़साना के समीप चक 2-एसटीआर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।