नयी दिल्ली/ वरिष्ठ पत्रकार हेमंत विश्नोई का शनिवार सुबह दिल्ली में उनके निवास पर निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थी। श्री विश्नोई गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।
नवभारत टाईम्स से लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद श्री विश्नोई ने विशेष संवाददाता के तौर पर वहां छोड दिया और फिर हिंदी संवाद समिति हिन्दुस्तान समाचार से जुड़े और बतौर संपादक कार्य किया। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इन्डिया) और दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) के वरिष्ठ नेता श्री विश्नोई आपातकाल के दौरान 19 माह तक जेल में भी रहे। श्री विश्नोई छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में सक्रिय रहे और 1974 में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जब दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गये श्री विश्नोई उनके साथ महासचिव निर्वाचित हुए थे।
आज सुबह पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्मशान घाट पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन और श्री विश्नोई के कई इष्ट मित्र और अन्य सहयोगी भी मौजूद थे।