समागम 12 वर्ष का हुआ
मीडिया एवं सिनेमा की पूर्णकालिक शोध पत्रिका समागम ने अपने प्रकाशन के 12 वर्ष जनवरी 2012 में पूरा कर लिया है. जनवरी का अंक विश्व हिन्दी दिवस पर केन्द्रित हैं.
हिन्दी की चिंता को लेकर दुबले होने वाले तथाकथित लोगों को इस दिन की याद भी नहीं है. 10 जनवरी 1975 को नागपुर में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन किया था. उनकी मंशा थी कि विश्व मंच पर हिन्दी की छाप अलग से दिखे किन्तु दुर्र्र्भाग्य से संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी को अब तक अधिकारिक भाषा के रूप में दर्जा नहीं मिल सका है यह हम सबके लिये खेद का विषय है.
हिन्दी की ताकत और उसके प्रभाव को केन्द्र में रखकर समागम का नया अंक आपके हाथों में पहुंच रहा है. इस अंक में देश की सबसे पुरानी सैन्य पत्रिका सैनिक समाचार को भी शामिल किया गया है. लगभग तीन वर्ष पहले सैनिक समाचार ने अपने सौ साल पूरे कर लिये हैं. पत्रिका के संपादक मनोज कुमार ने बताया कि समागम का 13वें वर्ष का पहला अंक फरवरी 2013 भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष को समर्पित होगा.