पहली चर्चा "पत्रकारिता और सामाजिक जागरूकता " विषय पर
अररिया/ सामाजिक जागरूकता में मीडिया की अहम् भूमिका है, आम राय से वरिष्ठ पत्रकारों ने यह बात कही. मीडिया को ऐसी चीजें परोसनी चाहिए जो, जनहित और व्यापक हित में हो. अवसर था, यहाँ के टाउन हॉल में आयोजित "संवाद" का. 24 जुलाई को संवाद के पहले कार्यक्रम में “पत्रकारिता और सामाजिक जागरूकता " विषय पर चर्चा हुई.
आम लोगों , नौजवानों और बुद्धिजीवियों ने इस चर्चा को बहुत सराहा. प्रश्न व उत्तर सत्र को भी काफ़ी सराहा गया और सारे प्रश्नों पर बहुत ही बेबाकी से पैनालिस्ट ने अपनी बात रखी. श्री सुरूर अहमद साहब (अंग्रेज़ी भाषा के वरिष्ठ पत्रकार), श्री सुदन सहाय ( वरिष्ट पत्रकार -पी टी आई और पर्यावरणविद ) , श्री मोहम्मद हामिद हुसैन ( हिन्दी भाषा के वरिष्ट पत्रकार ) और श्री परवेज़ आलम अलीग ( अध्यक्ष , जिला पत्रकार संघ , अररिया ) जैसे बुद्धिजीवियों को लोगों को एक साथ सुनने और उनसे सीखने और मुद्दों पर अपनी समझ बढ़ाने का मौका मिला | "संवाद" समय-समय पर ऐसी बात-चीत और परिचर्चा आयोजित करता रहेगा.