पटना/ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी शीघ्र स्वस्थ हों, मीडियामोरचा की ओर से ये कामना.
सुशील मोदी ने पिछले दिनों ही अपनी बीमारी की खबर साझा की. मीडिया ने भी उनको जगह दी. खबरें छपी, लेकिन जहां कल, 4 अप्रैल को हिंदुस्तान ने लिखा है कि उनको गले का कैंसर है, दैनिक भास्कर छापता है उनको पेशाब की थैली में कैंसर है. और आज किसी अखबार में इसके बारे में कोई खंडन या सुधर भी नहीं छापा गया है
एक सम्मानित हस्ती के बारे में इस तरह भ्रामक बातें लिखी जाती हैं तो आमजनों के बारे में लिखी गयी ख़बरों में हम कैसे सटीकता या सत्यता का विश्वास कर सकते हैं?