पत्रकार एवम् समाजसेवी हुये अलंकृत
‘चलो गाओं की ओर’ एवम् ‘वर्ल्ड वाईड वेल्फेअर सोसाइटी" एन. जी. वो. के संयुक्त तत्वधान मे स्वर्गीय राजीव गाँधी (पूर्व प्रधान मंत्री) की जयंती पर पत्रकार सुशील श्रीवास्तव, अशोक प्रियदर्शी सहित अन्य पत्रकार एवम् समाजसेवी "सद्भावना सम्मान" से अलंकृत हुये !
आयोजन में सहयोग किया कृति शर्मा,मलाईका मिरांडा ने। और इनको मुख्य रूप से सहयोग प्रदान किया समाजसेवी पण्डित नरेन्द्र शर्मा जी ने। समारोह मे सांसद श्री जय प्रकाश अग्रवाल, सांसद श्री महाबल मिश्रा, कांग्रेसी नेता गोस्वामी एस.के.पूरी, गोपाल पहारिया आदि मौजूद थे।