www.dainikbhaskar.com में बने विशेष संवाददाता
पटना। बिहार के वरिष्ठ पत्रकार और कई अखबरों में बतौर संपादक रहे अजय कुमार इंटरनेट अखबार www.dainikbhaskar.com में बिहार से विशेष संवाददाता बनाये गये हैं। अपने विशेष लेखनीय अंदाज के लिए चर्चित श्री अजय की एक पुस्तक वाणी प्रकाशन से ‘चुनाव: अथ बेताल कथा’ भी प्रकाशित हो चुकी है।
लम्बे समय से पत्रकारिता से जुड़े श्री अजय ने अपने कैरियर की शुरुआत प्रभात खबर से की थी। बाद में प्रभात खबर पटना के संपादक भी बने। दैनिक हिन्दुस्तान जमशेदपुर में संपादक और दैनिक हिन्दुस्तान पटना में आपरेशन एडिटर बने।