नयी दिल्ली/ सरकार ने टेलीविजन कंपनियों के लिए निर्धारित टीआरपी प्रणाली के सम्बंध में जारी निर्देशों की समीक्षा के लिए चार सदस्य समिति गठित की है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि एस वेम्पत की अध्यक्षता में यह समिति गठित की गई है। इसमें कानपुर आई आई टी के सांख्यिकी प्रोफेसर डॉक्टर शैलेश को, सी डॉट के कार्यकारी निदेशक राजकुमार उपाध्याय और डिसीजन साइंस सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी के पुलक घोष को सदस्य बनाया गया है।
यह समिति सरकार की मौजूदा टीआरपी रेटिंग प्रणाली की समीक्षा करेगी और ट्राई द्वारा दी गई सिफारिशों को भी ध्यान में रखेगी । साथ ही यह, टेलीविजन उद्योग से जुड़े सभी संबद्ध पक्षों से विचार विमर्श करके अपनी सिफारिश देगी जिसके आधार पर नए दिशानिर्देश तय किए जाएंगे ।
गौरतलब है कि पिछले दिनों टीआरपी घोटाला सामने आने के बाद पिछले कुछ दिनों से इसपर रोक लगी हुई है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ट्राई की सिफारिशों और संसदीय समिति की अनुशंसाओं को ध्यान में रखते हुए मौजूदा दिशा निर्देश जारी किए थे।