अखबार का पुन: प्रकाशन भी जल्द ही शुरू होगा
नयी दिल्ली/ आजादी के बाद प्रकाशित हिंदी अखबार नवजीवन की वेबसाइट आज यहां लांच की गयी। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित कंपनी द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल)ने यह जानकारी दी ।
कंपनी के प्रमुख एवं कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा ने वेबसाइट के लांच के मौके पर कहा कि नवजीवन की हिंदी वेबसाइट से बेजुबानों को जुबान मिलेगी तथा तार्किक विचार सामने आयेंगे और यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के इस्तेमाल से हिचकेगी नहीं । श्री वोहरा ने बताया कि नवजीवन अखबार का पुन: प्रकाशन जल्द ही शुरू होगा ।
नेशनल हेराल्ड और नवजीवन के प्रधान संपादक नीलाभ मिश्रा ने कहा कि नवजीवन का डिजिटल अवतार आधुनिक ,लोकतांत्रिक तथा सामाजिक समरसता के विचारों का मंच होगा ।
द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) जवाहर लाल नेहरू द्वारा 1937 में स्थापित की गई थी. एजेएल ने 1938 में अंग्रेजी अखबार नेशनल हेराल्ड तथा 1945 में उर्दू अखबार कौमी आवाज और आजादी के बाद नवजीवन का प्रकाशन शुरू किया था ।