पटना/ पटना प्रेस क्लब का चुनाव 23 दिसम्बर को होगा। पटना प्रेस क्लब की बैठक में कल इसका निर्णय लिया गया । बैठक में यह फैसला किया गया कि 25 नवम्बर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है । 25 नवम्बर तक सदस्यता अभियान के बाद 27 नवम्बर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।
गठित कमिटी में दैनिक जागरण से सुभाष पांडेय, इंडिया टीवी से प्रशांत झा, लाइव सिटीज से ज्ञानेश्वर, यूएनआई से रवि उपाध्याय और न्यूज़ 18 के कुलभूषण हैं, जिनको सदस्यता अभियान और चुनाव कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
बैठक में प्रेस क्लब में एक कार्यालय प्रभारी के लिए पूर्व पत्रकार को रखने का भी फैसला लिया गया है।