पटना। बिहार के जानेमाने पत्रकार श्रीकांत को जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान का निदेशक बनाया गया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के निदेशक होंगे। श्री श्रीकांत का कार्यकाल तीन साल का होगा।
श्री श्रीकांत ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरूआत वर्ष 1986 से की थी। वह पटना से प्रकाशित हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान में पिछले वर्ष तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्हें प्रतिष्ठित राजेन्द्र माथुर पत्रकारिता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बिड़ला फाउडेशन के तहत “बिहार में सामाजिक परिर्वतन के कुछ आयाम” पर शोध किया था। उनकी “बिहार में चुनाव : जाति, बूथ लूट और हिंसा” पुस्तक बेहद चर्चित रही। इस पुस्तक का उल्लेख विधानसभा में अति पिछड़ी जाति को आरक्षण देने के समय चर्चा के दौरान कई बार किया गया था। “मै बिहार हूँ” आलेख भी काफी भी चर्चित रहा है।