नई दिल्ली/ नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) एन यू जे आई और दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डी जी ए) ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर संतु पान की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है और इसके विरोध में संघर्ष करने का ऐलान किया है.
पत्रकार संगठनों की तरफ से बुधवार को बंगभबन पर प्रदर्शन करने की घोषणा भी की गई. पत्रकार की गिरफ्तारी के विरोध में जंतर मंतर से हैली रोड स्थित भवन तक मार्च किया जाएगा.