मुंबई / मुंबई प्रेस क्लब ने उत्तर प्रदेश के पत्रकार पवन जयसवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर चिंता जताते हुए इसे वापस करने की मांग की है.
उत्तर प्रदेश के एक हिंदी दैनिक के पत्रकार पवन जायसवाल ने मिर्जापुर जिला के स्कूल में मिड डे मील के दौरान रोटी नमक दिए जाने की खबर बनाई थी. इसी खबर पर उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने को लेकर उनपर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है.
मुंबई प्रेस क्लब ने कल एक बयान जारी कर पत्रकार के विरुद्ध अपराधिक मुकदमा लगाए जाने को प्रेस की अभिव्यक्ति का उल्लंघन बताया और कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार को तुरंत प्राथमिकी वापस लेनी चाहिए. प्रेस क्लब के अनुसार यह प्राथमिकी प्रेस की भूमिका के प्रति उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता के अभाव को दर्शाता है.