मुम्बई / देश की नंबर एक भोजपुरी पारिवारिक पत्रिका भोजपुरी संसार का औपचारिक लोकार्पण भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन के हाथों उनके जन्मोत्सव पर संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी संसार का जुलाई अंक रवि किशन के संघर्षों पर समग्र प्रकाश डालते हुए जौनपुर स्थित उनके गाँव "विसुई से मुम्बई तक: रवि किशन" पर एक संग्रहणीय विशेषांक के रूप में प्रकाशित है। रवि किशन के जन्म दिन के मौके पर पत्रिका के संपादक मनोज श्रीवास्तव ने लखनऊ से मुम्बई पहुँच कर रवि किशन के कर-कमलों से लोकार्पण कराया। रवि किशन के घर पर आयोजित वृहद समारोह में पत्रिका के संपादक मनोज श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए सर्वप्रथम अभिनेता रवि किशन का सम्मान शाल ओढ़ा कर किया तत्पश्चात् रवि किशन ने पत्रिका का लोकार्पण किया। इस मौके पर भोजपुरी सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, कलाकार एसोसिऐसन-उत्तर प्रदेश के सचिव विनोद मिश्र तथा भोजपुरी पंचायत के संपादक कुलदीप श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में रवि किशन ने धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया । इस मौके पर राजनेता अमर सिंह, सांसद मनोज तिवारी, संजय निरुपम, कृपा शंकर सिंह , स्थानीय विधायक असलम शेख के साथ साथ फ़िल्म निर्देशक तिग्मांशु धुलिया , राखी सावंत, अनुपम श्याम , राजू श्रीवास्तव, पाखी हेगड़े, संजय मिश्रा , दीपराज राणा , दुर्गा प्रसाद मजूमदार , पी आर ओ संजय भूषण पटियाला, अखिलेश सिंह, अभय सिन्हा, मंजुल ठाकुर, हैरी फर्नांडिस, मनोज, आनद गहतराज, टी पी अग्रवाल, सनोज मिश्रा, राजन मोदी, पप्पू यादव, निर्माता आशीष माहेश्वरी, अनारा गुप्ता सहित फ़िल्म व राजनितिक जगत के सैकड़ो हस्तियां मौजूद थे ।