अंग्रेजी की इस मीडिया डायरेक्ट्री के महाराष्ट्र संस्करण को आफताब आलम ने संपादित किया है
मुंबई। आफताब आलम द्वारा संपादित अंग्रेजी मीडिया डायरेक्ट्री (महाराष्ट्र संस्करण) का विमोचन पिछले दिनों महाराष्ट्र राज्य की पूर्व चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण के हाथों संपन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय महिला-दिवस के उपलक्ष्य में आशीर्वाद एवं ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में वरली में आयोजित काव्य सरिता - छू लें आसमान में भी आयोजित हुआ। यहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक संदीप सोपारकर, विधायक मंगल प्रभात लोढा, राजकुमार बड़जातिया, मंजू प्रभात लोढ़ा, बीना लढ़ढा, बृजमोहन अग्रवाल, डॉ उमाकान्त बाजपेयी, डायरेक्टरी के सहायक संपादक राजेश विक्रांत, सूचना ब्यूरो सरताज मेहदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत आशीर्वाद की संयोजिका नीता बाजपेयी ने किया और डॉ अनंत श्रीमाली ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।