14 हजार से अधिक पद खाली
नई दिल्ली । कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे प्रसार भारती के आकाशवाणी और दूरदर्शन को शीघ्र ही मुक्ति मिलेगी और कर्मचारियों की कमी से प्रभावित कामकाज को सवरने का अवसर मिलेगा । आकाशवाणी और दूरदर्शन में लगभग 14 हजार दो सौ दस पद खाली पड़े हैं। आकाशवाणी में करीब आठ हजार चार सौ साठ पद खाली हैं। इससे कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं ।
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री सी. एम. जटुआ ने कल लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि इतनी अधिक रिक्तियों के कारण प्रसार भारती के कामकाज पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी और दूरदर्शन में कर्मचारियों की भर्ती और इस बारे में नियम बनाने के लिए प्रसार भारती भर्ती बोर्ड की स्थापना के प्रस्ताव पर अंतर मंत्रालय दल विचार कर रहा है। हालांकि इसके पूर्व प्रसार भारती के सी.ई .ओ. भी मीडिया में कर्मचारियों की कमी के बारे में कह चुके है , उन्होने भी कर्मचारियों की जल्द नियुक्ति के बारे में इशारा किया था ।