रांची/ रांची प्रेस क्लब (RPC) के लिए चुनाव आज संपन्न हुए। प्रेस क्लब के चुनाव में वोट देने के लिए पत्रकारों की भीड़ उमड़ पड़ी। चुनाव में 884 सदस्यों में से 804 ने वोट दिये। वोट देने के लिए कतार में पत्रकारों की लम्बी लाइन देखी गई। 15 पदों के लिए कुल 66 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के परिणाम कल आएंगे।
इससे पहले कई दिनों से रांची प्रेस क्लब का चुनाव पूरे शवाब पर रहा। उम्मीदवार सभी मीडिया हाउसों में घूम घूम कर वोट मांग रहे थे। यह पहला चुनाव था, इसलिए पत्रकारों में अत्यधिक उत्साह देखा गया। अधिकांश पत्रकारों के लिए यह एक नया अनुभव रहा।
गौरतलब है कि झारखण्ड की रघुवर दास सरकार ने प्रेस क्लब बनाकर दिया। इससे पत्रकारों को अपनी एकजुटता दिखाने का मौका मिला।
(तस्वीर प्रवीन बागी जी के फेसबुक वाल से साभार )