आकाशवाणी केन्द्रों की मौजूदा क्षमता और एफएम चैनलों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर
अल्मोड़ा। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि केन्द्र सरकार रेडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए सामुदायिक रेडियो और एफएम चैनलों की संख्या बढ़ाने के लिए नीति तैयार कर रही है। श्री राठैर ने आकाशवाणी केन्द्रों की मौजूदा क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया।
अल्मोड़ा में पत्रकार वार्ता के दौरान श्री राठौर ने कहा कि कम्युनिटी रेडियो को बढ़ावा देने, एफ एम चैनल की लोकप्रियता बढ़ाने और पुराने आकाशवाणी केन्द्रों की क्षमता बढाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से किसानों को मौसम और कृषि संबंधी जानकारी आसानी से पहुंचायी जा सकती है।