गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश करेगा 9 अगस्त 2015 से प्रदेश के प्रत्येक जिला में वृक्षारोपण
भोपाल। गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने संगठन की ओर से एक अभूतपूर्व निर्णय लिया है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री ए पी जे कलाम साहब की याद में 9 अगस्त 2015 से प्रदेश के प्रत्येक जिला में उनकी स्मृति में वृक्षारोपण किये जायेगे। चूँकि श्री कलाम साहब भारतीय संस्कृति -संस्कारो के साथ साथ एक विज्ञानिक, देश के उच्च पद पर रहे साथ ही उन्होंने अपने जीवन में समरसता, शांति सदभाव को प्रमुख्य स्थान दिया। वह मिसाइल मैन के साथ साथ मानवता की मिशाल थे।
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के इस अभूतपूर्व निर्णय का स्वागत संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री कीर्ति राणा, उपाध्यक्ष श्री सोनू चौवे, श्री गणेश सोनी, महासचिव श्री चंदा बारगल सचिव डॉ श्री बी एल गुर्जर ने किया है।