सिंगापुर मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स, एनीमेशन एवं प्रिंटिंग-पैकेजिंग के क्षेत्र में दुनियाभर में पहचाना जाता है
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में सिंगापुर के कौंसिल जनरल श्री अजीत सिंह का उद्बोधन 26 मई 2014 को होगा। वे सोमवार, 26 मई 2014 को भोपाल प्रवास के दौरान दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करेंगे साथ ही विश्वविद्यालय में अकादमिक क्षेत्र में हो रहे गुणवत्तापूर्ण नवाचारी प्रयोगों से अवगत होंगे। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के एम.पी.नगर स्थित पंचम तल स्थित सभागार में होगा।
विश्वविद्यालय द्वारा विगत वर्षों में मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स, एनीमेशन एवं प्रिंटिंग-पैकेजिंग से संबंधित पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये गये हैं। इन पाठ्यक्रमों का व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु इच्छुक पाठ्यक्रमों के बीच बड़ा रुझान है। सिंगापुर मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स, एनीमेशन एवं प्रिंटिंग-पैकेजिंग के क्षेत्र में दुनियाभर में पहचाना जाता है। विश्वविद्यालय प्रयास करेगा की सिंगापुर के शैक्षणिक संस्थाओं विशेषकर मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स, एनीमेशन एवं प्रिंटिंग-पैकेजिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही शैक्षणिक संस्थाओं के साथ एकेडमिक एसोसिएशन किया जा सके। इस दिशा में भी श्री अजीत सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
डा. पवित्र श्रीवास्तव, निदेशक, जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति