सत्य की मसाल के 8वें सम्मान समारोह में पत्रकारों के साथ साहित्यकार व समाजसेवियों का सम्मान
भोपाल/ रविवार को मानस भवन, श्यामला हिल्स में सत्य की मसाल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के पत्रकारों, साहित्यकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री रमेश शर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं मीडियाकर्मियों, साहित्यकार व समाजसेवियों को सम्मानित कर रहा हूं। कलम की ताकत सबसे बड़ी है और हमारे समाज को लगातार कई तरह के संघर्षों का सामना करते हुए सही दिशा देनें में अपने काम में लगी रहती हैं ।
इस अवसर पर समारोह के अतिथि भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ओम यादव ने कहा कि आज के दौर में साहित्यकारों का सम्मान करना बहुत ही आवश्यक हैं। सामाज के विचारों में गंभीरता और क्रांती साहित्यकारों के गंभीर लेखन से ही आई थी। साहित्यकारों के लेखन ने ही समाज में सम्मान की भावना और समाज को सही दिशा दी हैं।
वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि सत्य की मशाल द्वारा यह एक बड़ा कार्य कर रही हैं में इस कार्य का सम्मान करता हूं। वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर बेहतरीन कार्य करना होगा। आज समाज में पड़ने की आदत समाप्त होती जा रही हैं। एक लेखक यदि कुछ लिखता हैं तो उसे गहराई से सभी को पड़ना चाहिए और यह आदत आज के युवाओं में डालनी होगी। आज के दौर में सोशल मीडिया ने युवाओं में संस्कारों को मिटानें में काई कसर नहीं छोड़ी हैं। आज के युवाओं को गंभीरता से अच्छे साहित्यकारों के साहित्य को पड़ना चाहिए और गंभीरता से उसे अपनें जीवन में उतारना चाहिए, तब ही आप भी अच्छें लेखक और गंभीर लेखन करनें में सफल हो सकेगें। इंटरनेट के इस दौर में अच्छें लेखन और हमारी संस्कृति को बनाये रखा जा सकनें वाले लेखन की बहुत आवश्यकता हैं।
वही वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र वर्मा ने संस्था के अध्यक्ष जवाहर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि संस्था हर वर्ष शहर की प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान करती है यह खुशी की बात है। यह आयोजन और बड़े स्तर पर होना चाहिए।
पत्रकारिता के क्षेत्र में टीवी चैनल से अनुराग मालवीय (बंसल न्यूज) सरस्वती चन्द्रकर (इंडिया न्यूज) वरिष्ठ पत्रकार गणेश साकल्ले दैनिक भास्कर, सुनील शर्मा (प्रदेश हेड) प्रदेश टूडे सी एम दुवे का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार मोहन तिवारी ने किया। जबकि सत्य की मसाल की समाचार संपादक कांता राय ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर पत्रकार, समाजसेवी व साहित्यकार उपस्थित थे।