इंदौर/ इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सार्क देशों का भाषाई पत्रकारिता का तीन दिवसीय महोत्सव शुरू हो गया है। महोत्सव के समापन और मीडिया अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होगे।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं महासचिव अरविंद तिवारी ने बताया कि इस महोत्सव मे देश विदेश से आने वाले अतिथि वक्ताओ द्वारा विभिन्न सत्रों मे जन आंदोलनों मे मीडिया की भूमिका , युवा सोशल मीडिया और देश निर्माण , असहमति मे क्यों है आक्रामकता , खबरो पर सवार बाजारवाद , देश की प्रगति मे बाधक बारंबार चुनाव आदि विषयों पर विचार विमर्श करने के साथ इन पर महत्वपूर्ण निर्णय लेकर भविष्य के लिए मीडिया की दिशा दृष्टिकोण और भूमिका भी तय करने का प्रयास करेगे। इस महोत्सव मे देश विदेश के कई नामी पत्रकार शिरकत कर रहे है।
श्री खारीवाल ने बताया कि महोत्सव के समापन सत्र के तहत मीडिया अवार्ड समारोह मे मध्यप्रदेश के 15 पत्रकारों को मीडिया अवार्ड एवं पांच वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।