.. और बातचीत की कोशिश
पटना। IBN7 / CNN-IBN ने अचानक 300 मीडियाकर्मियों को छंटनी के नाम पर नौकरी से निकाल दिया है। इसके खिलाफ कम से कम सांकेतिक रूप से विरोध जताने या बातचीत करने तो हम सब पहुंच ही सकते हैं।
दिल्ली में कुछ साथियों ने 18 अगस्त यानी आज ही जंतर मंतर पर पहुंचकर बातचीत किया है।
पटना में हमलोग भी कुछ कर सकते हैं, कोई सांकेतिक विरोध मार्च निकाल सकते हैं? क्या ऐसी किसी योजना से पहले एक प्रारंभिक बैठक होनी चाहिए। इसी बातचीत की कोशिश के लिए और मीडियाकर्मियों के शोषण के विरोध में पटना में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। पहल की है अभिषेक आनंद और इर्शादुल हक ने।
यह बैठक कल यानी सोमवार, 19 अगस्त को दोपहर 2 बजे गांधी मैदान, पटना में रखी गयी है। विशालकाय 10 करोड़ी गांधी प्रतिमा के आसपास या उससे कुछ दूरी पर सब बैठेंगे, मिलेंगे।
जानकारी के लिए फोन कर सकते हैं। इर्शादुल हक को 9430965891 और अभिषेक आनंद को 9608731320 पर ।