समाज में समाज को साझा करते हुए विवेक जागृत करना अधिक आवश्यक
उदयपुर/ प्रख्यात लेखक व संपादक एवं ओम थानवी ने मीडिया को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि समाज से जुड़े मुद्दे और मसलों के कारणों, समाधानों पर कार्य करने, चेतना पैदा करने का डाइट मीडिया पर रहा है.
श्री थानवी शनिवार को यहां जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से स्थापित कविराव मोहनसिंह पीठ की ओर से पत्रकारिता, मीडिया शिक्षण और रोजगार विषय पर आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सूचना और जानकारी देने से कहीं अधिक आवश्यक समाज में समाज को साझा करते हुए विवेक जागृत करना मीडिया अथवा समाचार पत्रों का कार्य है, जिससे समाज के जानने की बुनियादी अधिकार को बनाए रखा जा सके.