दो दिवसीय पत्रकार महासम्मेलन हेतु होगी विशेष चर्चा
सिवनी। श्रमजीवी पत्रकार परिशद जिला सिवनी की आवश्यक बैठक 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय सिवनी में दोपहर 2 बजे से होटल बाहुबली बारापत्थर में आयोजित की गयी है।
श्रमजीवी पत्रकार परिशद के जिला अध्यक्ष सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि इस बैठक में बीते दिनों चलाये गये सदस्यता अभियान व अगले माह जबलपुर में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय पत्रकार महासम्मेलन में शामिल होने संबंधी बिंदुओं पर चर्चाएं की जायेंगी। इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व समस्त ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। समस्त ब्लाक अध्यक्षों से आग्रह किया गया है किइस बैठक में बीते दिनों श्रमजीवी पत्रकार परिषद के लिए चलाये गये सदस्यता अभियान व बनाये गये सदस्यों से संबंधित जानकारी लेकर बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे।
श्रमजीवी पत्रकार परिषद सिवनी के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति