नई दिल्ली। हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर "रौशनी दर्शन मीडिया नेटवर्क" ने प्रेस क्ल्ब ऑफ इंडिया मे साहित्यकार और पत्रकार को "राजभाषा सम्मान" से अलंकृत किया ! साहित्यकार रविदत्त मोहता, नरेन्द्र शर्मा, पत्रकार अशोक प्रियदर्शी और तृप्ति को सम्मान दिया गया। यहां पत्रकार सुशील श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया! समारोह मे मुख्य रूप से उपस्थित थे देश के जाने माने साहित्यकार कवि श्री मदन कश्यप, श्री अजित कुमार, अखिल भारतीय हिन्दी प्रचार समिति के उत्तरांचल के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह भुल्लर, पण्डित नरेन्द्र शर्मा, पत्रकार सूर्यभान सिंह "सूर्य", पत्रकार अशोक प्रियदर्शी! सभी उपस्थित गणमान्य लोगो ने कार्यक्रम के आयोजक और पत्रकार सुशील श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया !