वाराणसी। हिन्दी प्रचारक शताब्दी सम्मान-2013 का पुरस्कार इस साल प्रख्यात पत्रकार सम्पादक एवं इण्डिया टी.वी. के निदेशक हेमन्त शर्मा को देने की घोषणा की गई है। वाराणसी मे सन 1905 मे स्थापित हिन्दी प्रचारक के संस्थापक साहित्यानुरागी एवं ऐप्यारी कथाओ के सुप्रसिद्ध लेखक निहाल चन्द बेरी व हिन्दी प्रकाशन जगत के पुरोधा श्रीकृष्ण चन्द बेरी की पावन स्मृति में ‘हिन्दी प्रचारक शताब्दी सम्मान’ प्रतिवर्ष दो साहित्यकारो को श्रीनाथ जी के पाटोत्सव समारोह तथा हिन्दी दिवस के अवसर पर दिया जाता है।
डा.हेमन्त पिछले 26 वर्षो से पत्रकारिता से जुडे है एवं जनसत्ता, आज, इन्डिया टूडे जैसे समाचार पत्रो मे कार्य कर चुके हैं। वर्तमान मे वे इन्डिया टी.वी. के समाचार निदेशक के रुप मे जुडे़ हैं। अभी हाल ही मे श्री शर्मा के यात्रा वृतांत की नयी पुस्तक ‘द्वितीयोनास्ति’प्रकाश मे आयी है।
यह सम्मान आगामी 14 सितम्बर, हिन्दी दिवस पर राजस्थान के श्रीनाथद्वारा मे .साहित्य मंडल. द्वारा आयोजित समारोह मे दिया जायेगा। सम्मान स्वरुप अभिनन्दन एवं सम्मान पत्र सहित ग्यारह हजार रुपये की धनराशि भेट की जायेगी।