श्री लाल के संदर्भ में अपना अनुभव शेयर करें
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से प्रकाशित मासिक पत्रिका “मेट्रो टच” का अक्टूबर-2012 अंक पर्यावरण प्रेमी, दिल्ली रत्न श्री लाल बिहारी लाल पर के जीवन एवं इनके सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यक्षेत्रों पर आधारित विशेषांक रहेगा। इस अंक हेतु श्री लाल के संदर्भ में अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को पद्य, गद्य किसी भी रुप में 31/8/2012 तक निम्न पते पर डाक द्वारा या ई-मेल द्वारा भिजवाये। ताकि आपके अनुभवो को शामिल किया जा सके। ई-मेल भेजने के बाद कन्फर्म अवश्य करे कि फोंट के कारण आपका अनुभव मिला कि नहीं। तभी विशेषांक में शामिल हो पायेगा। संभव हो तो अपना तस्वीर भी भेंजें।
इस पत्रिका का लोकार्पण दिल्ली में 7 अक्टूबर, 2012 को होगा । इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं।
आलेख निम्न पते पर भेजे-
लाल बिहारी लाल
अतिथि संपादक- साहित्य त्रिवेणी
265ए/7, शक्ति विहार, बदरपुर, नई दिल्ली-44
ई-मेल -lalbiharigupta@rediffmail.com
lalkalamunch@rediffmail.com
फोन-09868163073/ 9953113075