पटना । भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मणिकांत ठाकुर का कोरोना से नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया। श्री ठाकुर बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले थे। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गये ।
श्री ठाकुर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली में मीडिया प्रमुख के पद पर पदस्थापित थे। अपने 30 साल के सेवा काल में वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आकाशवाणी समाचार और डीडी न्यूज़ के अलावे अन्य मीडिया इकाई में अपनी सेवा दे चुके थे। वे डी ए वी पी पटना में जून 1997 से 2001 तक क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी के लिए पद पर पदस्थापित थे। श्री मणिकांत ठाकुर के निधन पर भारतीय सूचना सेवा के बिहार स्थित विभिन्न मीडिया इकाइयों में पद स्थापित सभी अधिकारियों ने दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है।