Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

सोलह पुस्तकों का विमोचन

महामहिम प्रतिभा पाटील जी पर ऐतिहासिक कार्य हुआ है: सुशील कुमार शिन्दे

नई दिल्ली। भारत गणराज्य की पूर्व राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील के निवास 2, तुगलक लेन पर डा. कन्हैया त्रिपाठी के संपादन में प्रकाशित कुल सोलह पुस्तकों ‘भारत जगाओ!’ (हिन्दी, छः खण्ड), ‘राईज इण्डिया!’ (अंग्रेजी, छः खण्ड), ‘भारत जागवा!’ (मराठी), ‘जब मैं राज्यपाल थी’ (दो खण्ड) और ‘स्त्री उत्कर्ष की ओर’ का विमोचन डा. देवीसिंह शेखावत के जन्मदिवस पर गृहमंत्री, भारत सरकार मा. सुशील कुमार शिन्दे के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुस्तकों के संपादक डा. कन्हैया त्रिपाठी के स्वागत भाषण से हुआ।इसके बाद डा. त्रिपाठी ने अपने संपादकत्व में आयी ‘भारत जगाओ!’ (हिन्दी, छः खण्ड), ‘राईजइण्डिया!’ (अंग्रेजी, छः खण्ड), ‘भारतजागवा!’ (मराठी), ‘जब मैं राज्यपाल थी’(दो खण्ड) और ‘स्त्री उत्कर्ष की ओर’ पुस्तक के बारे में क्रमशः संक्षिप्त में प्रकाश डाला। डा. त्रिपाठी ने कहा कि भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती प्रतिभा पाटील जी के ग्लोरियश राष्ट्रपति कार्यकाल की दस्तावेज़ हैं ये पुस्तकें। इन पुस्तकों में महामहिम पाटील जी के पांच वर्षों में दिए गए देश-विदेश के व्याख्यानों, संभाषणों एवं साक्षात्कारों को गम्भीरता से वर्गीकृत करके हिन्दी, अंगे्रजी एवं मराठी में प्रकाशित किया गया है। इन पुस्तकों के जरिए महामहिम प्रतिभा पाटीलजी के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व दार्शनिक दृष्टिका पता चलता है और यह पुस्तकें जब भी भारत की प्रथम महिला पर कोई कार्य होगा, उनकी सहायक बनेंगी। इस बात का मुझे गर्व है कि मुझे यह कार्य सम्पन्न करने का मौका महामहिम प्रतिभा पाटील जी एवं डा. देवीसिंह जी शेखावत द्वारा दिया गया। मराठी पुस्तक के मेरे सहयोगी संपादक डा. के. एन. पाटील जी का नाम मैं इस अवसर पर लेना चाहूँगा।

इस अवसर पर गृहमंत्री मा. सुशील कुमार शिन्दे ने पुस्तक विमोचन के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि सदी का महामहिम प्रतिभा पाटील जी पर यह ऐतिहासिक कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मैं प्रतिभाजी के सान्निध्य में सर्वप्रथम राज्य मंत्री से अपना करियर प्रारम्भ किया और उनके राष्ट्रपति बनने के बाद उनके द्वारा भारत और विश्वभर में किए गए कार्यों की बनी पुस्तकों का विमोचन करने का सुअवसर मुझे मिल रहा है। मैं तो हमेशा सादगी की प्रतिमूर्ति श्रीमती प्रतिभा पाटीलजी से सीख लेता रहा हूँ और आज‘भारतजगाओ!’ (हिन्दी, छः खण्ड), ‘राईजइण्डिया!’ (अंग्रेजी, छः खण्ड), ‘भारतजागवा!’ (मराठी), ‘जबमैंराज्यपालथी’(दो खण्ड) और ‘स्त्री उत्कर्ष की ओर’ पुस्तकें देखकर मैं यह आश्चर्य व्यक्त कर रहा हूँ कि महामहिम प्रतिभा पाटीलजी आपने इतने सारे संभाषण देश और दुनिया में किया है।

इस अवसर पर सामाजिक चिंतक एवं शिक्षाविद् डा. देवीसिंह शेखावत, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती ममता शर्मा, राजेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ रावसाहेब, विधायक, अमरावती (महाराष्ट्र) व अन्य लब्ध साहित्यकार विद्वान उपस्थित  थे।  

इस अवसर पर डा. शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि डा. कन्हैया त्रिपाठी ने जिस कड़ी मेहनत से इन पुस्तकों का संपादन एवं प्रकाशन किया है उसका परिणाम यह सोलह पुस्तक हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमतीममता शर्मा ने कहा कि स्त्रियों पर जो विशेष रूप से महामहिम प्रतिभा पाटील जी के संभाषणों पर पुस्तक आयी है उससे लोग अवश्य लाभान्वित होंगे। उन्होंने माननीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे के साथ ‘स्त्री उत्कर्ष की ओर’ पुस्तक का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर महामहिम श्रीमती प्रतिभा पाटीलजी ने अपने संबोधन में कहा कि सोलह किताबों और लगभग 2000 से अधिक संभाषणों को पुस्तक का आकार देना आसान नहीं है। इस कार्य को डा. त्रिपाठी ने पूरी लगन, ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ किया इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन से सम्बद्ध श्रीसतवीर सिंह, दिनमार्क प्रकाशन के दिनकर शिलेदार, प्रवीण प्रकाशन व मानसी प्रकाशन के श्रीकृष्ण गुप्ता व प्रवीण गुप्ता और समकालीन प्रकाशन के ओमप्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे। डा. शेखावत के गृहनगर के शुभेच्छुगणमान्य, जलगांव व राजस्थान के गणमान्य लोग, महामहिम प्रतिभा पाटीलजी की सुपुत्री ज्योति राठौर, सर्वश्री ओमसिंह शेखावत, रघुबीर सिंह, श्रीराजेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ रावसाहेब, विधायक, अमरावती, आकाशवाणी महानिदेशालय की समाचार महानिदेशक श्रीमती अर्चनादत्ता, अधिवक्तागणेशियाजी, पूर्व राज्यपाल भीष्मनारायण सिंह, मानवाधिकारआयोग के सहायक निदेशक सरोजकुमार शुक्ला, डा. एस.सी. सिंह व राष्ट्रपति भवन से सम्बद्ध कर्मचारी एवं अधिकारीगण, महामहिम श्रीमती प्रतिभापाटील जी के पूर्व निजी सचिव श्री रबीन्द्र जाधव व वर्तमान निजी सचिव श्रीजी.के. दास, राष्ट्रपतिजी की निजी चिकित्सक डा. पार्वती सिंह वैश्य व अन्य आमंत्रित सम्मानितगणमान्य उपस्थित थे।

 

 

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना