बीकानेर/ राजस्थान में बीकानेर प्रेस क्लब समिति के चुनाव अगले माह 31 मार्च को यहां सूचना केन्द्र में होंगे। समिति की प्रबंध कारिणी समिति की अघ्यक्ष सुरेश बोडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए सदस्यता नवीनीकरण अभियान एक से पन्द्रह मार्च तक, स्क्रूटनी एवं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 16-17 मार्च, नामांकन दाखिल का समय 31 मार्च को सुबह नौ से 11 बजे तक, नामांकन की जांच एवं नाम वापसी दोपहर 12 बजे तक लिए जा सकेंगे। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर साढ़े बारह बजे से साढ़े चार बजे तक तथा मतगणना सांय साढ़े चार बजे शुरु होगी।