पटना/ वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार नहीं रहे। आज पटना में उनका निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से भी अधिक समय से कोरोना से जूझ रहे थे।
2002 में हिंदुस्तान पटना से पत्रकारिता शुरुआत करने वाले राजेश अखबार से लगभग 20 वर्षों तक जुड़े रहे। वहाँ उन्होंने सम्पादन का भी कार्य किया, डेस्क पर रहे। वे पिछले सितंबर से भास्कर डिजिटल से जुड़े थे।