इस वर्ष की थीम है-संवाद, सहनशीलता और शांति
आज विश्व रेडियो दिवस है। मनोरंजन और सूचना के लिए मंच उपलब्ध कराने, दूर-दराज के क्षेत्रों में बसे समुदायों के साथसंवाद स्थापित करने और लोगों को सशक्त बनाने में रेडियो की भूमिका को रेखांकित करने के लिए हर वर्ष 13 फरवरी को यह दिन मनाया जाता है।
विश्व रेडियो दिवस की इस वर्ष की थीम है-संवाद, सहनशीलता और शांति। विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने कहा कि रेडियो एक सशक्त माध्यम है।