दिल्ली/ रोहिणी स्थित टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज में दो दिवसीय 13वें वार्षिक मीडिया एकेडमिक मीडिया: वर्चस्व-2018 दिल्ली हाट में धूमधाम से संपन्न हुआ। वर्चस्व मीडिया फेस्ट, टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज की एक रचनात्मक पहल है जिसमें संस्थान के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राएं अपने ज्ञान, अनुभव और कौशल का प्रदर्शन कर सबसे साझा करते हैं। जिस प्रकार पिछले 12 साल से टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज ने सफल आयोजन के साथ कुछ अलग करने की परंपरा को कायम रखा है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी वर्चस्व-2018 ने कुछ अलग अंदाज में जैसे फेसबुक लाइव के साथ नई ऊंचाइयों को छूआ। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसका आयोजन विभाग के ही विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है। इस वर्ष वर्चस्व-2018 का थीम 'सेक्शन-377' पर आधारित था, जिसके बारे में लोगों को अवगत कराना एक मात्र उद्देश्य था।
टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग दो दिवसीय मीडिया एकेडमिक फेस्ट: 'वर्चस्व-2018' का उद्घाटन और शुभारंभ कल प्रातः नौ बजे टेक्निया ऑडिटोरियम में डॉ. राम कैलाश गुप्ता, चेयरमैन, टेक्निया ग्रुप द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया था। इस अवसर पर डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डॉ. अजय कुमार राठौर, डायरेक्टर, डॉ. निधि गुप्ता, एकेडमिक को-आर्डिनेटर, टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज तथा वर्चस्व-2018 की संयोजिका शोपिता खुराना भी मंच पर उपस्थित थे।
डॉ. राम कैलाश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिल्ली के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा और कला की असीम संभावनाएं हैं, जरूरत इस बात की है कि हम उन्हें एक मंच प्रदान करे और उनकी कला व प्रतिभा को विकास के पथ पर चलने का एक मौका दें।
इसके बाद डॉ. अजय कुमार राठौर, डायरेक्टर, टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज अपने सम्बोधन में कहा कि 'वर्चस्व-2018' कार्यक्रम अपने दो दिन के कार्यक्रम में कुल 24 प्रकार के ईवेंट्स आयोजित किए गए, जिसमें दिल्ली और एनसीआर के लगभग 40 से अधिक कालेजों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफलता के साथ संपन्न होने की शुभकामना देते हुए कहा कि यह आपके लिए एक ऐसा मंच है जहां आपको एक एक्सपोजर का मौका मिलता है। डॉ. निधि गुप्ता, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के सफलता की शुभकामना देते हुए बच्चों की तारीफ किया।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के केंद्र में फैशन परेड, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, एड-मैड, लाइव रिपोर्टिंग, मोनो एक्टिंग, नुक्कड़ नाटक, मिस्टर एंड मिस वर्चस्व और सेल्फ़िस्तान आदि रहे। 'वर्चस्व-2018' कार्यक्रम का इस बार अलग ही अंदाज था जिसमें टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज और अन्य कालेजों के छात्र-छात्राओं ने अपने जलवे बिखेरते हुए अपने मदमस्त आवाज और सुरीले गीतों से उपस्थित युवाओं को झुमने को मजबूर कर दिया। वहीं भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम के उत्साह को दोगुना कर दिया। 'वर्चस्व-2018' दिल्ली हाट में 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दर्शकों और प्रतिभागियों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो देर शाम तक चलता रहा। एक दिन पूर्व 22 अक्टूबर को 13 इनडोर प्रतियोगितायें टेक्निया परिसर में आयोजित हुए।
'वर्चस्व-2018' कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे आर. जे. हंट के जज मिस्टर राहुल माकिन, रंगोली प्रतियोगिता के जज मिस सिफ़त कौर, पोस्टर प्रतियोगिता के जज संध्या श्रीवास्तवा, जस्ट ए मिनट प्रतियोगिता के जज तुषार कौशिक (पत्रकार), क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता के जज जसलीन, पोएट्री प्रतियोगिता के जज चिराग जैन, सिनेबाक्स – मूवी और सीरीज क्विज प्रतियोगिता के जज मिस्टर साहिल मिश्रा, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के जज मोहित गुप्ता और अज़हर खान, मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता के जज मिस्टर दीपक शर्मा, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के जज मिस श्वेता मल्होत्रा, स्ट्रीट फोटोग्राफर, दिल्ली, सोलो डांस प्रतियोगिता के जज साजिद अली, फैशन परेड प्रतियोगिता के जज मिस मालिका सारना, वायस ऑफ वर्चस्व प्रतियोगिता के जज मिस्टर संजय श्रीवास्तव, अदनान और सुधांशु जोशी (संस्थापक, सिंग दिल से) मिस्टर और मिस वर्चस्व प्रतियोगिता के जज मिस सैमी सत्तार और कैलाश चन्द की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। इन विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।