बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के शिष्टमंडल को किया गया आश्वस्त
पटना। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के शिष्ट मंडल को विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति ने आश्वस्त किया कि सदन के सत्र के संवाद संकलन के लिए जारी होने वाले प्रेस कार्ड में न्यूज पोर्टल , पत्र- पत्रिका एवं सभी वर्ग के पत्रकारों को शामिल किया जाएगा। विगत वर्ष जारी प्रेस कार्ड की छाया प्रति के साथ यूनियन द्वारा अनुशंसित आवेदन पर विचार कर प्रेस कार्ड निर्गत किया जाएगा। विदित हो कि विधानसभा एवं विधान परिषद ने एक निर्णय लेकर सितंबर महीने में सभी जारी प्रेस कार्ड को रद्द कर दिया था।
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रेम कुमार के नेतृत्व में पत्रकार संजय वर्मा, राजकिशोर सिंह, मनीष कुमार, जीतेंद्र कुमार, संजय कुमार , गोविंद कनोडिया ने अलग-अलग विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी एवं विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति हारुण राशिद से मिलकर अपनी मांगों का रखा। यूनियन की मांग है कि विधान सभा व विधान परिषद के प्रेस कार्ड जारी करने में भेदभाव नहीं बरता जाए। छोटे व मंझोले पत्रकारों को भी प्रेस कार्ड निर्गत किया जाए।