मीडिया वाले तीन वर्षों से विकास - विकास चिल्ला रहे हैं
तारिक फातमी/ ये मीडिया वाले भी कितने बेवकूफ़ हैं, तीन वर्षों से विकास - विकास चिल्ला रहे हैं। हर समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल वालों को बस विकास के जन्म की फ़िक्र है।
अब इन बेवक़ूफ़ मीडिया वालों को कौन बताए कि "विकास" दरअसल नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का ही घर का पुकारू नाम है। यशोदा बेन भी नरेन्द्र दामोदर दास मोदी को प्यार से " विकास" कह कर ही पुकारती थीं। अब समझ में आया अक़ल के पीछे डंटा लेकर दौड़ने वाले मीडिया वालों!!!