Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

बीच-बीच में आर्थिक ख़बरों को पढ़ते-समझते रहिए

यही असली खेल हो रहा है, न कि वहां जहां आप लगे हैं

रवीश कुमार / इंडियन एक्सप्रेस के संदीप सिंह की ख़बर ध्यान से पढ़ें। ख़बर की हेडिंग है कि एस्सल ग्रुप की दो कंपनियां घाटे में थीं फिर भी देश के चोटी के म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 960 करोड़ का निवेश किया। इन कंपनियों का बहीखाता पढ़कर संदीप ने लिखा है कि एस्सल ग्रुप की कंपनियां घाटे में चल रही थीं फिर भी चोटी के तीन म्यूचुअल फंड ने निवेश किया। एस्सल ग्रुप की दो कंपनियां हैं, कोंटी इंफ्रापावर और एडिसन्स यूटिलिटी। इनमें तीन साल पहले तीन बड़े म्यूचुअल फंड ने निवेश किया था। भारत में रिलायंस म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड और एच डी एफ सी म्यूचुअल फंड को एस्सल ग्रुप की दो कंपनियों में अपने निवेश को लेकर जूझना पड़ रहा है। यह मामला 2015-16 का है। संदीप सिंह को रिलायंस ग्रुप ने जवाब नहीं दिया। बाकी दो ने बताया कि उन्होंने यह निवेश ज़ी के शेयरों के बदले में किया। रिपोर्टर जानना चाहता है कि जो कंपनी घाटे में चल रही हो उसमें ये कंपनियां निवेश क्यों करना चाहेंगी। अब इस निवेश को वापस पाना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि दोनों कंपनियां घाटे में चल रही हैं।

क्या आप जानते हैं कि वाराणसी में गंगा को साफ करने के लिए ज़ी न्यूज़ से संबंधित एस्सल ग्रुप ने एक कंपनी बनाई है। वाराणसी एस टी पी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड। इसमें 74 प्रतिशत हिस्सेदारी एस्सल ग्रुप है। यह कंपनी वाराणसी के रमन्ना में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा रही है। अब इसके बारे में एक एजेंसी की रिपोर्ट आई है कि मानसून के कारण यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हो सकेगा। साथ ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रायोजक पर निर्भरता के कारण भी संकट है। इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च नाम की कंपनी ने इस कारण से एस्सल ग्रुप की इस कंपनी की रेटिंग घटा दी है। यह ख़बर बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी है। अब जब एस्सल ग्रुप नमामि गंगे में प्रोजेक्ट चलाएगी तो क्या उसके चैनलों पर इस योजना के फर्ज़ीवाड़े की खबर छपेगी?

फ्रांस के एक बड़े अख़बार Le Monde ला मॉन्द ने ख़बर छापी है। इसमें लिखा है कि 2015 में जब 36 रफाल विमानों का सौदा हुआ तब उसके छह महीने के भीतर फ्रांस में रजिस्टर अनिल अंबानी की कंपनी का एक हज़ार करोड़ से अधिक का टैक्स माफ कर दिया गया। बिजनेस स्टैंडर्ड अख़बार ने लिखा है कि अनिल अंबानी की कंपनी से जवाब मांगा गया तो कहा गया कि उनकी कंपनी को कोई फायदा नहीं पहुंचाया गया है।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है कि 2008-12 के बीच अनिल अंबानी की फ्रांस वाली कंपनी को घाटा हो गया। फ्रांस के प्रशासन ने उन पर 1000 करोड़ से अधिक का टैक्स लगाया था। लेकिन बाद में 56 करोड़ पर ही मामला सलट गया। अंबानी की कंपनी का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत सब सलटा है। ला मोन्द फ्रांस का बड़ा अख़बार है। ज़ाहिर है उसने यह ख़बर खेल में तो नहीं छापी होगी। कुछ तो है कि रफाल से संबंधित जो भी खबर आती है, फ्रांस की सरकार दौड़ कर खंडन करने आ जाती है।

बिजनेस स्टैंडर्ड में दिलशा सेठ की पहली खबर टैक्स वसूली को लेकर है। ख़बर यह है कि जब नई सरकार बजट पेश करेगी तब आयकर विभाग आग्रह करेगा कि मौजूदा वित्त वर्ष में टैक्स वसूली के लक्ष्य को कम किया जाए। 30 प्रतिशत अधिक कर-वसूली संभव नहीं है। 2018-19 के वित्त वर्ष में भी लक्ष्य से 60,000 क रोड़ कम की वसूली हुई थी।

2018-19 में बैंकों ने 1, 56,702 करोड़ का लोन बट्टा खाते में डाला है। भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार पिछले दस साल में बैंकों ने सात लाख करोड़ से ज़्यादा के लोन को राइट ऑफ किया है। इसका 80 फीसदी हिस्सा पिछले पांच साल में बट्टा खाते में डाला गया है। अप्रैल 2014 से लेकर अब तक 5, 55,603 करोड़ का लोन बट्टा खाते में डाला गया। बैंक एन पी ए या बैड लोन को कम दिखाने के चक्कर में बट्टा खाते में डाल देते हैं। उन्हीं कर्ज़ों को बट्टा खाते में डाला जाता है जिनकी वसूली मुश्किल हो जाती है। अलग खाते में डालकर वसूली के लिए दबाव डाला जाता है मगर उस खाते से 15-20 प्रतिशत से अधिक की वसूली नहीं हो पाती है। रिज़र्व बैंक और बैंक दोनों ही नहीं बताते हैं कि किनके लोन को बट्टा खाते में डाला गया है। इससे आप नहीं जान पाएंगे कि किस उद्योगपति पर रहम की गई है।

नरेंद्र मोदी के शासन काल को आर्थिक फैसलों और घटनाओं से आंकिए। हालांकि पाठकों में ऐसी ख़बरों को समझने का आधार और संस्कार इतना कम है कि लोग इसे दूसरे जगत की ख़बर मानकर छोड़ देते हैं। किसी नेता का मूल्यांकन करते समय इन बातों को सामने नहीं रखते। न्यूज़ पढ़ने और न्यूज़ समझने में बहुत अंतर होता है। राजनीतिक ख़बर को एक पाठक तुरंत यहां से वहां मिलाने लगता है,आर्थिक ख़बरों में ऐसा करने के लिए उसके पास ऐसी ख़बरों को पढ़ने का लंबा अनुभव नहीं है। जैसे लोग यह नहीं समझ पाते कि एक उद्योगपति के पास जब सारे चैनल आ जाएंगे तो उसका लोकतंत्र और लोगों की आवाज़ पर क्या असर पड़ेगा?

(रवीश कुमार के ब्लॉग क़स्बा से साभार)

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना