Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

बिहार के कस्‍बों को शिक्षा का आधुनिक केंद्र बनाना पड़ेगा : सत्‍यानंद याजी

पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, बख्तियारपुर, पटना

बख्तियारपुर । प्रख्‍यात स्‍वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल व्‍यावसायिक प्रशिक्षण संस्‍थान के दो साल पूरे हो गये। पटना से चालीस किलोमीटर दूर ऐतिहासिक कस्‍बे बख्तियारपुर में गंगा के किनारे मौजूद इस संस्‍थान की शुरुआत गांवों-कस्‍बों में आधुनिक तरीके से शिक्षा का प्रसार करने लिए हुई थी। इस संस्‍थान के जरिये देश की सुप्रसिद्ध व्यावसायिक प्रशिक्षण कंपनिया जैसे तत्‍सम मीडिया, सीऍमएस और एरीना पहली बार बिहार में लॉन्‍च हुआ।

इसी साल अगस्‍त में सिनेमा की कुछ मशहूर हस्तियों ने बख्तियारपुर में तत्‍सम मीडिया के तहत सिनेमा और मीडिया कोर्सेज भी लॉन्‍च किया। चाणक्‍य और पिंजर के निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी, गैंग्‍स ऑफ वासेपुर से मशहूर हुई अभिनेत्री रिचा चड्डा और मशहूर टीवी पत्रकार और दिल्‍ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में मीडिया फैकल्‍टी की प्रमुख वर्तिका नंदा ने सिनेमा और मीडिया कोर्स की विधिवत शुरुआत की।

सर्वोदय होटल में कल आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संस्‍थान के निदेशक सत्‍यानंद याजी ने पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल व्‍यावसायिक प्रशिक्षण संस्‍थान में पढ़ायी जानी वाले तकनीकी कोर्स की जानकारी दी।

तत्‍सम मीडिया : सिनेमा और मीडिया के व्‍यावहारिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में तत्‍सम मीडिया देश के दिग्‍गज फिल्‍मकारों-पत्रकारों के साथ काफी सक्रिय है। बख्तियारपुर में तत्‍सम मीडिया बिहार की प्रतिभाओं को खोजकर उन्‍हें सिनेमा और मीडिया की मौजूदा जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षण देगा।

 सीएमएस : देश की मशहूर कंप्यूटर व्यावसायिक कंपनी सीएमएस जो पंडित शील भद्र याजी मेमोरियल संस्‍थान में बच्चो को कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग प्रोग्राम्स का  प्रशिक्षण देगी, जिसमें प्रमुख है - पीसी इंजीनियरिंग, नेटवर्क  इंजीनियरिंग, सीसीएनए और एमसीआइटीपी है।

एरीना पॉइंट : देश की एक अन्य लोकप्रिय और अपनी गुणवता के लिए मशहूर कंपनी एरीना यहां बच्चो को डिजाइन और पब्लिशिंग, वेबसाइट डिजाइन और मल्‍टीमीडिया जैसे प्रमुख और आवश्यक व्यवसायिक विषयों का प्रशिक्षण देगी और साथ ही बच्‍चों के प्लेसमेंट व्यवस्था में भी भरपुर मदद करेगी।

सत्यानंद याजी जो पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक और महाप्रबंधक हैं और साथ ही अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संगटन के सचिव भी हैं, ने कहा कि इस संस्थान के प्रमुख प्रयोजनों मे, बख्तियारपुर और इसके आस पास के क्षेत्रों और समस्त बिहार के मेधावी, बेरोजगार और आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चो के बेहतर भविष्य की स्थापना के लिए छोटी और मध्यम अवधि के व्‍यावसायिक विषयो का प्रशिक्षण कार्य मुख्य है ताकि आने वाले समय मे जात-पात से परे एक सुदृढ आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था की नींव रखी जा सके। इसके लिए छात्रवृत्ति की विशेष व्यवस्था इस संस्थान मे की गयी है और साथ ही साथ स्वतंत्रता सेनानी परिवार के बच्चों के लिए विशेष शिक्षा का भी प्रबंध किया गया है।

सत्यानंद याजी ने पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल और इसके व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान दोनों के ऊपर भरपूर प्रकाश डाला और बताया कि इस मेमोरियल ट्रस्‍ट की स्थापना 2010 मे उनके पिताजी, देश रत्न और राष्ट्र गौरव पंडित शीलभद्र याजी की स्मृति मे किया गया है।  प्रेस कांफ्रेंस में संस्‍थान से जुड़े अरविंद ओझा, अविनाश, पंकज मुकुल और दीपांकर सरकार ने भी अपनी बातें रखीं।

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना