कोच्चि/ वरिष्ठ पत्रकार एवं मलयालम दैनिक ‘जन्मभूमि डेली ’ की मुख्य संपादक लीला मेनन का रविवार की रात निधन हो गया।
वह 86 वर्ष की थी। उम्र-जनित बीमारियों से पीड़ित मेनन को कुछ माह पहले एक केयर होम में भर्ती कराया गया था, जहां कल रात उन्होंने अंतिम सांसे ली।
वर्ष 1932 में कोच्चि जिले के वेंगोला में जन्मी सुश्री मेनन ने 1978 से दिल्ली में इंडियन एक्सप्रेस में अपनी पत्रकारिता के करियर की शुरुआत की और करीब 22 सालों तक यहां सेवाएं दी। जन्मभूमि डेली में मुख्य संपादक के रूप में सेवाएं देने से पहले वह हिन्दू, आउटलुक और मध्यमम जैसे अंग्रेजी एवं मलयालम समाचारपत्रों के लिए स्तंभ लिखती रही।
उन्होंने वर्ष 2007 में अपनी जीवनी ‘निलिकथा सिम्फोनी’ का प्रकाशन किया, जिसमें एक महिला पत्रकार के रूप में श्रम से लेकर केंसर से जूझने और इससे उबरने जैसी जीवन के प्रमुख पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी थी।